ब्यूरो रिपोर्ट – यमकेस्वर ब्लॉक के ग्राम सभा मल्ला बनाश के खंड ग्राम जोगियाना के दिब्याग सतेंद्र सिंह नेगी स्वरोजगार क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे है वह गांव में उत्पन जैविक उत्पादों का विपणन मार्किट में कर रहे है इनके द्वारा स्वरोजगार के अंतर्गत कोठारी पर्वतीय समूह की ग्राम जोगियाना में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड में बहुतायत से पायी जानी वाली जंगली वटी बिछुवटी /कंडाली से हर्बल टी बनाने का प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह व ग्रामवसियो को दिया गया डाडामंडल के अधिकांश महिला समूह ने इस कार्यक्रम प्रतिभाग किया महिला समूह के इस सकारात्मक पहलू को देखे हुए सतेंद्र नेगी ने निर्णय लिया कि इन समूहों की सहायता से वे स्वय हर्बल चाय को निर्मित करेंगे व स्वरोजगार को आगे बढ़ाएंगे कंडाली की हर्बलचाय कोरोना बीमारी में इमिनिटी बूस्टर का काम करती है इस बीमारी में इस चाय का सेवन बहुत आवश्यक है
