ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० हेमवती नन्दन बहुगुणा के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण दूरदर्शन पर होने जा रहे है जिसमें आईडीपीएल निवासी बाल कलाकार प्रभु भट्ट ने स्वर्गीय बहुगुणा के बचपन का किरदार निभाया है प्रभु ने कई फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है ।
बॉलीवुड में अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू कर चुके तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रभु भट्ट दुरदर्शन में रविवार को प्रदर्शित होने वाली हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित फ़िल्म में बाल्य चरित्र में नज़र आएंगे। आप को बता दे कि प्रभु भट्ट जे एस आर प्रोडक्शन की 72 आवर्स में भी अभिनय कर चुके है और इसी वर्ष उनकी दो फिल्म सौम्या गणेश जो पद्माँ सिद्धि फिल्म्स के बैनर तले बनी है और बधाई दो रिलीज़ होने वाली है। बधाई दो , बधाई हो का सीक्वल है यह जंगली प्रोडक्शन की फ़िल्म है इसमें राजकुमार राव और भूमी के भांजे का प्रभु चरित्र निभाते दिखेंगे। प्रभु भट्ट 9 वर्ष के है वह निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर में कक्षा 4 के विद्यार्थी है । प्रभु के पिता ऋषि राज भट्ट भी फ़िल्मों से जुडे है वह अभिनय के साथ साथ फ़िल्मों में राइटर का कार्य भी करते हैं ।