नरेंद्र कुड़ियाल – हरिद्वार में कुंभ में चैत्र पूर्णिमा पर मंगलवार को अखाड़ों ने हरकी पैड़ी पर अंतिम शाही स्नान किया सबसे पहले निरंजनी अखाड़़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी के नेतृत्व में संत शाही स्नान के लिए पहुंचे। इनके बाद जूना अखाड़ा, अग्नि और आवाहन अखाड़़े के साधु संत ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर अखिल भारतीय अखाड़़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पर स्नान किया । अंतिम शाही स्नान में कोरोना के चलते काफी कम श्रद्धालु दिखाई दिए । इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत मौजूद रहे साथ ही उन्होंने सभी संतों का भी स्वागत किया।