ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड राज्य में सरकार की तरफ से से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पत्रकारों का टीकाकरण की शुरुआत हो गई है मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के पत्रकारों को देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए थे कि प्रदेश में सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर उनका वैक्सीनेशन किया जाए
कोरोना की लड़ाई में फ्रंट वॉरियर का जिम्मा संभालने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है तीर्थनगरी ऋषिकेश के पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और जिला सूचना अधिकारी देहरादून का आभार प्रकट किया योग नगरी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र भट्ट एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ने कहा कि कुछ पत्रकार साथी कोरोना पॉजिटिव हुए थे स्वस्थ होने पर जल्द से जल्द उनको भी वैक्सीन लगाई जाएगी