ब्यूरो रिपोर्ट – राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड कर्फ्यू चल रहा है उत्तराखंड में इस दौरान मित्र पुलिस द्वारा हर तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है टिहरी जनपद में भी पुलिस द्वारा लगातार मिशन हौसला अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में रविवार को पुलिस द्वारा लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया । साथ ही चौकी प्रभारी शिवपुरी द्वारा जनसहयोग से ग्राम सभा बडल में 09 राशन किट चौकी प्रभारी कैलाश गेट द्वारा कोशिश फाउंडेशन व फ्रीडम ग्रुप सहयोग से 21 राशन किट ,चौकी प्रभारी ढालवाला द्वारा शर्मा स्टील ढालवाला के सहयोग से 05 राशन किट, चौकी प्रभारी व्यासी द्वारा से 01 राशन किट जरूरतमंदों को दी गई । इस अवसर पर अमित कुमार चौकी प्रभारी कैलाश गेट, आशीष कुमार चौकी प्रभारी ढालवाला, मोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी व्यासी, नीरज रावत चौकी प्रभारी शिवपुरी उपस्थित रहे।