ब्यूरो रिपोर्ट – इस समय पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा है केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है कई समाजसेवी संस्थाएं भी सेवा में जुटी है वही उत्तराखंड की मित्र पुलिस भी खाकी का फर्ज निभाते हुए कोरोना से जंग को पूरी तरह मुस्तैद है बेहद विषम परिस्थितियों में जन सेवा कार्य करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने अपना 1 दिन का वेतन राज्य सरकार को कोरोना से निपटने के लिए दिया उत्तराखण्ड पुलिस ने सरकार की मदद करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 85 लाख 95 हजार की धनराशि दी डीजीपी अशोक कुमार , पीवीके प्रसाद, एडीजी , पीएसी, अभिनव कुमार, एडीजी , प्रशासन एवं पुष्पक ज्योति,आई .जी , कार्मिक के साथ उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों की तरफ से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रूपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेंट किया। यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 01 दिन के वेतन से एकत्र की गई है।