ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना कहर से जंग के लिए गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश का प्रयास लगातार जारी है यह सामाजिक संस्थान जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटी हुई है बुधवार को संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को मांस्क, सैनिटाइजर एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधि किट का विभिन्न स्थानों पर वितरण किया गया ।
इस मौके पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा है कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा ऋषिकेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी है
कहा है कि गढ़ सेवा संस्थान इस कठिन दौर में हर जरूरतमंद लोगों के के साथ रात – दिन खड़ा है हम सभी को सरकार द्वारा दी गई कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना चाहिए
इस अवसर पर संस्थान के सचिव रविंद्र राणा ने कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है ऐसे समय में स्वयं की जागरूकता के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना सभी का कर्तव्य है ताकि इस कोरोना काल के संक्रमण से बचा जा सके । हमारी संस्था के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर और मास्क वितरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा
इस अवसर पर ताजेंद्र सिंह नेगी, अरुण बडोनी, सुमित पवार, भगवती रतूड़ी, मनोज ध्यानी उपस्थित रहे ।
