ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना काल के इस संकट में उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली के तत्वावधान में आम आदमी पार्टी के सहयोग से शुक्रवार को उत्तराखंड के विभिन्न सुदुरवर्ती इलाकों में कोरोना पीढितों के लिए ऋषिकेश एवं यमकेश्वर विधानसभा में जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, थमर्ल स्केनर,ब्लड प्रेशर मशीन,पीपीई किट,दवाइयां भिजवाई गई कोरोना महामारी से बचाव अभियान के तहत आप के वरिष्ठ नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल , लोक मंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती , समाजसेवी डॉ राजे नेगी एवं समाजसेवी सुदेश भट्ट ने संयुक्त रूप से राहत सामग्री के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आप के नेता कर्नल कोठियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। कर्नल कोठियाल ने कहा कि यदि केन्द्र की मोदी सरकार ने तमाम विशेषज्ञों की चेतावनी पर ध्यान देकर समय पर तैयारियां की होती तो लाखों लोगों को कोरोनाकाल में यूं जान ना गवानी पड़ती।उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता लगातार कोरोना संक्रमितो की सेवा में रात और दिन जुटे हुए हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा और कांग्रेस का कार्यकाल परखती आई है जिसमें राज्य की जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। आम आदमी पार्टी प्रदेश का विकास कर सकती है । 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रंचड बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनायेगी। आप के नेता समाजसेवी डा राजे नेगी के संचालन में चले कार्यक्रम के दौरान प्रभाकर पोखरियाल, हरीश ध्यानी, पृथ्वी रावत,राजेन्द्र नेगी, सोहन पाल सिंह,आम आदमी पार्टी के लोक सभा प्रभारी सुनील लोहिया, नवीन मारया,संगठन मंत्री दिनेश असवाल अमित विश्नोई,विनायक गिरी, रेखा भंडारी,रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, पिंकी पोखरियाल, आरती कौशिक,अरविंद जोशी,नरेंद्र सिंह ऋषभ सिंह, दीपक भट्ट,सुरेश बहुखंडी,रमन चौहान,विमला नैथानी, उषा डोभाल,गुरप्रीत सिंह, दिनेश कुलियाल, गणेश बिजल्वाण, जगदीश कोहली,प्रशांत जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।