ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के लिए लगे नियमित शिविर – सी. एम तीरथ

ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना कहर से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रहीं है शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय से कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए। अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न देने वाले अस्पतालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। तीरथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए नियमित शिविर लगाए जाएं।
मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय। कहा कि राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलटर की पर्याप्त व्यवस्था है। जिलों के अलावा सीएचसी स्तर तक भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड से लड़ाई के लिए किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए तैयार रहें। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, जिले के समस्त जिलाधिकारी एवं एसएसपी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *