जिला चिकित्सालय पौड़ी में पीसीवी टीका सेंटर का शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट – जिला चिकित्सालय पौड़ी में बुधवार को पौड़ी विधायक मुकेश सिंह कोहली और जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव हेतू पीसीवी टीका सेंटर का शुभारंभ किया । साथ ही जनपद में पीसीवी टीकाकरण अभियान भी चलाया गया । इस अवसर पर विधायक मुकेश सिंह कोहली ने बताया कि पीसीवी टीका लगने से छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
विधायक मुकेश सिंह कोहली ने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव हेतु पीसीवी टीका सुरक्षित है। कहा कि डेढ़ महीने से 09 महीने के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से बच्चों को टीका लगवाने की अपील भी की है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि  न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव हेतु पीसीवी टीका लगाने की  शुरुआत की गई है। कहा कि न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव पीसीवी टीका डेढ़ माह के बच्चों, साढ़े तीन माह तथा नौ माह के बच्चों को लगवाया जाएगा। यह टीका हर बच्चों को निःशुक्ल लगाया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को टीका लगवाना हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और जिलाधिकारी ने अपने बच्चों को टीका लगवाने आई महिलाओं से उनके बच्चों का हालचाल जाना। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, सीएमएस डॉ. रमेश राणा, क्रांति किशोर, राजेन्द्र रावत, प्रीति गौड़ आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *