डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला के किसानों की समस्याओं और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर कल होगी किसानों की बैठक
डोईवाला के किसानों के बकाए गन्ने भुगतान व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर किसान सभा ने बुधवार को बैठक कर समीक्षा की डोईवाला के चांदमारी स्थित किसान बलबीर सिंह के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया
जिसमे किसान सभा के पदाधिकारियों ने 26 मई को गन्ना समिति डोईवाला में होने वाली बैठक की तैयारियों को अमलीजामा पहनाते हुए किसानों को बैठक में बुलाने हेतु माइक से प्रचार कराया
बैठक के पश्चात किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने प्रचार करने वाली गाड़ी को प्रेमनगर, डोईवाला से रवाना किया जिसने दूधली से हंसुवाला, चांदमारी और बुल्लावाला से झबरावाला औऱ खेरी मारखम ग्रांट प्रथम के सभी गांव से होते हुए रेशम माजरी, शेरगढ़ जोलीग्रांट और भानियावाला आदि सभी क्षेत्रों में प्रचार कर किसानों को बृहस्पतिवार को डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार में आयोजित बैठक में शामिल होने की अपील की बैठक में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह बलबीर सिंह याक़ूब अली, हरबंश सिंह, ज़ाहिद अंजुम, अशोक तिवारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।