डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
डोईवाला में श्रीमद्भागवत कथा की सुंदर प्रस्तुति से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
डोईवाला। चीनी मिल परिवार द्वारा गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय द्वारा भागवत की महिमा पर प्रवचन किया, जिसमें पंडित मोती राम शर्मा, पंडित रामा उपाध्याय, पंडितजी दीपक द्वारा आरती की।
शुगर मिल परिवार संरक्षक कृष्ण पाल शर्मा, आशुतोष अग्निहोत्री, विजय कुमार शर्मा, मनोज पांडे, कमल बहादुर, अवधेश कुमार, प्रभु विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव ने बताया कि डोईवाला चीनी मिल गार्डन कालोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
- जिसकी 27 जून को
- विधिवत
- पूजा अर्चना एवं हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कथा के दरमियान पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी व पत्रकार ज्योति यादव को सम्मानित किया गया।
इस दौरान आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त मुरादाबाद वीरेंद्र कुमार मिश्रा, चीनी मिल के मुख्य रसायनज्ञ प्रवीण कुमार पांडेय, केमीसट आशुतोष अग्निहोत्री, अर्चना अग्निहोत्री, इंदु पांडे, सविता शर्मा, प्रिया देवी, अंजू त्यागी, उषा श्रीवास्तव, रजनी, प्रभा पांडे कुमारी, कु. प्रतिमा पांडे, पुष्पा उपाध्याय, अंजना बिष्ट, नीतू, बबीता विश्वकर्मा, रीना प्रजापति, रेखा श्रीवास्तव, नीता, प्रियंका देवी, पुष्पा गेरा, मधु लता शर्मा, कांति देवी, रचना हेलन आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।