130 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
News13 ऋषिकेश :—
ऋषिकेश:—अमित ग्राम गुमानीवाला में न्यू हेल्थ स्ट्रीट क्लिनिक और डे केयर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया जांच के दौरान लोगों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई
रविवार को अमित ग्राम गुमानीवाला में न्यू हेल्थ स्ट्रीट क्लिनिक एंड डे केयर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का संचालन डॉक्टर फराज हुसैन एमबीबीएस एफ आई सी सी द्वारा किया गया डॉक्टर फराज हुसैन ने बताया कि कैंप में 130 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जिसमें ब्लड शुगर बीपी लिपिड प्रोफाइल आदि जांच निशुल्क की गई शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की ईसीजी की जांच निशुल्क की गई और उनको निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
इस दौरान शिविर में आए लोगों को डॉक्टर फराज द्वारा बीपी शुगर हाई ब्लड प्रेशर आदि के बारे में जानकारी दी गई साथी इनसे बचने के उपाय भी उनको बताए गए उन्होंने बताया कि शिविर में आए अधिकांश लोगों मैं हाई बीपी शुगर जोड़ों के दर्द और हृदय संबंधित समस्याएं मिली शिविर में डॉक्टर स्मृति रेवानी डॉक्टर प्रदीप पैनली असलम रहमान पंकज यासीन आदि उपस्थित रहे।