डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला में पॉलिथीन का उपयोग करने के कारण दो व्यक्तियों पर लगाया जुर्माना
डोईवाला। देश में कूड़े और अप्रबंधित प्लास्टिक कचरे से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एक केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा है।
जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने भी एक जुलाई से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और जो भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता पाया जाए तो उस पर कार्यवाही के आदेश दिए है।
जिसके चलते नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा सोमवार को पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों पर 5,500 रुपए का जुर्माना लगाया और चार किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई। इस दौरान सफाई निरीक्षक सचिन रावत, नीरज शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।