डोईवाला सही ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला : आंगनवाड़ी केंद्र में किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण
डोईवाला। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं, जिसके चलते मंगलवार को भानियावाला के कान्हरवाला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।
साथ ही सैकड़ो महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थी और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया की परिवार में लड़की होने पर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान अनेकों लाभार्थियों महिलाओं को टेक होम राशन भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास की सुपरवाइजर विनीता पुरवाल, आंगनबाड़ी कार्यकृति साजिया, बबीता देवी समेत अन्य ग्रामीण लाभार्थी उपस्थित रहे।