डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा किया गया भोगपुर झील का निरीक्षण
डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने आज सूर्यधार झील से 2 किलोमीटर आगे सैबुवाला गांव के समीप नदी में अत्यधिक मलबा आ जाने से बन रही झील का निरीक्षण किया।
उनके साथ मौके पर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। भविष्य में कोई जान माल की हानि ना हो उसके निराकरण के लिए तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही मौके पर विधानसभा संयोजक दीवान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत अतुल पुंडीर, अनिल कठेत, उर्मिला मनवाल, बलवंत रावत सुभाष रावत महिपाल कृशाली घनश्याम सिंह रावत सर्वेश रावत आदि उपस्थित रहे।