डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
एसओजी देहात व डोईवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 9.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस में स्मैक तस्करी में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे हरिद्वार रोड के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। जिसके पास से 9.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए युवक का नाम अनस पुत्र सत्तार निवासी जंगीपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल कोशिश कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मनोज नैनवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कविंद्र राणा, उप निरीक्षक विनोद कुमार, सुमित कुमार जसपाल और हंसराज एसओजी देहात प्रभारी ओम कांत भूषण, देवेंद्र नेगी और सोनी कुमार आदि शामिल रहे।