डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
डोईवाला पुलिस ने दिखाई तत्परता 1 घंटे में गुम हुए बालक को खोज निकाला
डोईवाला पुलिस ने A/116 नेहरू कालोनी निवासी 8 साल के बालक रुद्र भट्ट ,पिता अशोक भट्ट,को 1 घंटे भीतर बरामद कर लिया हे
जानकारी के मुताबिक करीब 8 साल का रुद्र भट्ट जो डोईवाला चांदमारी फाटक के पास अपने मामा के घर रहने आया था अचानक सुबह लापता हो गया। बच्चे के गुम होने से परिवार में हड़कंप मच गया परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने डोईवाला कोतवाली को इसकी सुचना दी मामले की जाँच महिला एसआई ज्योति राजपूत द्वारा शुरू की गई हरकत में आ पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बालक की खोजबीन शुरू की चीता पुलिस के सिपाही अमित कुमार और धीरज चौधरी ने क्षेत्र में लापता हुए बच्चे की खोज शुरू की और बच्चे को 1 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। जिसके बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गयाा