डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला के दूधली में पूर्व मंत्री व विधायक अरविंद पांडे ने किया पौधारोपण कहा पौधे लगाने के साथ-साथ इनका संरक्षण भी जरूरी
डोईवाला विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज दुधली में पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अरविंद पांडे ने भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, भाजपा कार्यकर्ताओं व इंटर कॉलेज के स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया।
उन्होंने आम, अमरूद, अनार ,नीम आदि के पौधों का रोपण किया इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर संपूर्ण उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाँच लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे, हमारे जीवन में पौधों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है हम सभी को पेड़ अवश्य रूप से लगाने चाहिए। जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20 पेड़ लगाएंगे। विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ इनके संरक्षण का भी ख्याल रखना होगा।
इस अवसर पर दर्जा धारी करण बोरा, मंडल अध्यक्ष राज कुमार राज, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,ग्राम प्रधान सुमन ज्याला,श्याम सिंह धामी,संदीप पाल, विक्रम सिंह नेगी, ललित पंत, प्रताप सिंह बस्सी,शेखर ज्याला, अजय रावत, मंगल सिंह रौथाण,संजीव लोधी,राकेश लोधी,राजेन्द्र क्षेत्री,रतन सिंह,हेमा बोरा व राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे