डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट
डोईवाला स्थित आप कार्यालय में हुआ महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय डोईवाला में आप महिला मोर्चा की एक बेठक आहूत की गई जिसमें मुख्य रूप से आप महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राधा सिंह पहुची कार्यकर्ताओ ने उनका डोईवाला पहुचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया राधा सिंह ने कहा कि आप पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करेगी इसी के चलते आज डोईवाला में बेठक की गई
उन्होंने बताया कि जल्द डोईवाला विधानसभा व डोईवाला महानगर महिला मोर्चा का गठन कर दिया जाएगा बेठक में प्रदेश महासचिव सीमा कश्यप संध्या चौटाला सोनी कुरैशी आईशा खान बबिता कंडवाल, सकीला खान प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पांडे, विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह भजन सिंह, पूर्व सभासद गोपाल शर्मा, पुरुषोत्तम जोगेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह, कश्मीरी लाल, शुभम लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे