डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट :—–
डोईवाला :—–नशे के खिलाफ रानी पोखरी पुलिस की पाठशाला आज चली एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग सेंटर रानीपोखरी में
जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों, एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने संबंधी दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा द्वारा एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग संस्थान रानी पोखरी मैं कोचिंग संचालक नवनीत चौहान की उपस्थिति में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समस्त युवक-युवतियों को नशे के कुप्रभाव ,साइबरसंबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा समस्त युवक-युवतियों को लगन व मेहनत के साथ और एक अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में किसी के भी बहकावे में ना कर मेहनत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने के गुर भी बताये गए जिस पर समस्त युवक युवतियों द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया तथा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई तथा पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई । आगे भी लगातार अन्य शिक्षण संस्थानों ग्राम सभाओं में भी पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।