डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
डोईवाला। हर घर तिरंगा अभियान के चलते शनिवार को भाजपा माजरी मण्डल की बैठक बारात घर माजरी में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री ललित पंत व उत्तम रौथाण ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं और आमजन में भारी उत्साह है। कहा कि इस अभियान के लिए अपनी आजादी के प्रतीक और देश की आन बान शान को प्रत्येक घर मे लगाने में अपना सहयोग करे।
पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की उर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संस्कारों का अमृत हर घर तिरंगा लगाकर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति श्रदांजलि अर्पित करेंगे।
हर घर तिरंगा अभियान के जिला सहसंयोजक व जिला मीडिया प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष माजरी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक भावना, एक पहचान, एक तिरंगे को 13, 14 व 15 अगस्त को घर घर पर लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।
साथ ही 11 से 13 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता आमजन का सहयोग लेकर प्रत्येक बूथ पर रघुपति राजा राम एवं वंदे मातरम पूर्ण गीत के साथ प्रभात फेरी निकालेंगे, साथ ही युवा मोर्चा भी बाइक रैली करेगा, इसमें सभी मोर्चो की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर अभियान के विधानसभा संयोजक चंदरभान पाल, जिला मंत्री मनीष नैथानी, विनोद रौथाण, सुमन लता, विक्रम नेगी, रश्मि देवी, कुसुम जोशी, प्रताप बस्सी, परमिंदर सिंह, पवन लोधी, गुरजीत सिंह लाड़ी, जसविंदर सिंह, इशलाम अहमद, भरत नेगी, मुकेश कुमार, दीपक रावत, जसपाल सिंह, विजय सिंह पाल रामकली, विनोद रौथाण सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।