डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। नशे के विरुद्ध रानीपोखरी पुलिस ने लगाई चार्ल्स वेन एकेडमी में पाठशाला। पुलिस द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों व आमजन को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।
रानीपोखरी थानाअध्यक्ष शिशुपाल राणा द्वारा शनिवार को चार्ल्स वेन एकेडमी भोगपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव बहुगुणा एवं प्रधानाचार्य नीलम त्रिपाठी तथा समस्त अध्यापकों और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबरसंबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिस पर समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई।