ऋषिकेश:—आजादी के अमृत महोत्सव में आज सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर देश प्रेम का संदेश दिया साथ ही बच्चों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखें और नशे से दूर रहें
इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक विमला रावत ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आजादी का इस अमृत महोत्सव दिवस को मनाने के लिए हमारे देश के न जाने कितने नौजवानों ने अपने प्राण भारत मां के लिए न्योछावर कर दिए थे उन वीर जवानों के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर है इसलिए हमें राष्ट्रहित में कार्य करने होंगे जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी उससे सीख लेते हुए राष्ट्रप्रेम की परंपरा को आगे बढ़ा सके इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी