डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट :—-
डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने आपदा की वजह/सरखेत में बादल फटने से रायपुर-देहरादून सौंग नदी में हुए क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुँचे और मौके पर ही माननीय मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की गई ।
पुल के एक तरफ थानों की तरफ माननीय विधायक जी खड़े थे और दूसरी तरफ रायपुर की तरफ प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री जी पुल का निरीक्षण कर रहे थे।
विधायक द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा के पूरे क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान से अवगत कराया गया,और मान्य मुख्यमंत्री जी ने भी जल्दी कार्रवाई का भरोसा दिलाया और सौंंग नदी में हुए पुल के नुकसान के लिए जल्द ही वैकल्पिक मार्ग खोलने के लिए आश्वस्त किया।
माननीय विधायक जी द्वारा डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला,झबरावाला,खैरी,जीवनवाला,माजरी,केशवपुरी,डोईवाला,कल्लूवाला,भंगलियना,जौलीग्रांट,एयरपोर्ट,रानीपोखरी,शान्ति विहार,थानो-भोगपुर में भिदालना नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण, सिन्धवाल गांव पुल/लेदडी आदि का निरीक्षण भी किया गया और मौके पर ही अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिये निर्देशित किया।लेदडी गॉंव में विद्युत बाधित है।
मौके पर वन विभाग के अधिकारी श्री नत्थीलाल डोभाल,लोनिवि के अधिकारी,विक्रम नेगी,दीवान सिंह रावत,चंद्रप्रकाश तिवारी,राजेंद्र मनवाल,भगवती सती,सुभाष मनवाल,पवन मनवाल,ललित बिष्ट,मनोज कोठियाल,सामाजिक कार्यकर्ता महीपाल सिंह कृषाली और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।