डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
शुक्रवार को डोईवाला के कुमार वाला क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ऐसे हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन संख्या UK 11 22665 चालक संगम कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम कठोड पोस्ट ऑफिस डंडा पानी थाना पौड़ी गढ़वाल उम्र 24 वर्ष जो देहरादून की ओर से आकर डोईवाला की ओर जा रहा था ।
इसी दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK 07 FB1238 रॉयल इनफील्ड बुलेट चालाक अभिनव शर्मा पुत्र मनीष शर्मा निवासी B.3 स्वास्तिक अपार्टमेंट नशीला रोड नियर गांधी पार्क देहरादून उम्र 17 वर्ष जो डोईवाला से देहरादून की ओर आ रहा था कुआवाला के पास एक्सीडेंट होने पर मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई। मृतक को जोली ग्रांट हॉस्पिटल भिजवाया गया है। दोनो वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाया गया है।