डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला :—सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित किए जाने वाले हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के अंतर्गत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें डोईवाला स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l क्लब कोऑर्डिनेटर राजेश यादव तथा कौशल विकास विभाग के समीर पुरी ने स्कूली छात्र छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाया और स्वच्छता के प्रति सजग रहने के साथ-साथ हमारे आसपास के क्षेत्र शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़ेदान के महत्व को समझाया साथ ही यह भी बताया कि हमें कचरे के प्रकार में अंतर भी जानना आवश्यक है , जिसके आधार पर हम कचरे को अलग अलग कर सकते हैं जिससे उसका निवारण करना आसान होगा शिक्षा के प्रति सजग रहना बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि आने वाले समय में देश के महत्वपूर्ण सेवाओं में पदों पर यही छात्र-छात्राएं स्थापित होकर देश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे जिसके लिए अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण दोनों आवश्यक है छात्रों को इसकी गंभीरता समझ में आए इसके लिए संस्थान में 15 दिवस का स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें संस्थान के कर्मचारी और छात्रों ने मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता रैली निबंध स्लोगन पोस्टर इत्यादि मे भाग लिया l