डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में शुक्रवार को परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन सुरेश डोभाल द्वारा ने गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह रमोला (प्रधानाध्यापक), प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल, डोईवाला खण्ड के खंड संखचालक राजेंद्र प्रसाद बडोनी व विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाईं ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह रमोला ने आगन्तुक अभिभावकों का मार्गदर्शन किया और कहा कि वर्तमान समय में परिवार विघटित हो रहे हैं, भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति परम्पराओं को नहीं समझती। अतः माता पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों में संस्कार डालें। पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करें, अन्यथा अपनी परम्परायें संस्कृति के अभाव में बालक का विकास नहीं हो पायेगा।
कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल ने भी परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में परिवार को कैसे हम अच्छी शिक्षा प्रदान करें को सभी आगतुंग अभिभावकों के मध्य रखा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।