सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बंधुओं को दिव्यांग उपकरण विधायक द्वारा वितरण किए गए

 

डोईवाला से  ज्योति यादव की रिपोर्ट :—-

 

डोईवाला विधानसभा के एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट भानियावाला में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का संयोजक विक्रम नेगी द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ब्रिज भूषण गैरोला द्वारा सभी दिव्यांग भाइयों को माला पहनाकर जोरदार हार्दिक अभिनंदन किया गया साथ ही दिव्यांग भाइयों को अपने हाथों से दिव्यांग उपकरण साईकिल, छड़ी देकर सम्मानित किया गया।

विधायक ने बताया कि आज पूरे भारत देश में दिव्यांग कार्यक्रम मनाया जा रहा है। ताकि दिव्यांग भाई –बहनों को दिव्यांग उपकरण देकर सम्मानित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत तेजी से पूरे देवभूमि प्रदेश में कार्य कर रहे हैं जिसका धरातल पर परिणाम नजर आ रहा है।

साथ ही कार्यक्रम में रिया ऑप्टिकल्स द्वारा 40 वर्ष की आयु के सभी जरूरतमंदों को नजर के चश्मे निशुल्क वितरण किए गए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को आंखें कमजोर होने के कारण परेशानियों का सामना ना करना पड़े, काफी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने रिया ऑप्टिकल्स के द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया और उनके द्वारा किए गए कार्य का धन्यवाद दिया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, अशोक पवार, दीवान सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, संजीव सैनी, सरिता जोशी,नगीना रानी, कुसुम सिद्धू, प्रदीप जेटली, सभासद ईश्वर रौथान, मनीष नैथानी, संजीव लोधी, मनमोहन नौटियाल, ममता नयाल, संपूर्ण सिंह रावत, दिनेश सजवान, सत्येंद्र कुमार आदि सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *