डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
किसानों ने की केंद्र सरकार से वायदा पूरा करने की मांग, पीएम को भेजा ज्ञापन
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को किया ज्ञापन प्रेषित। सोमवार को तहसील मुख्यालय डोईवाला में किसानों ने केंद्र सरकार से की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन।
गौरतलब है की बीते वर्ष लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में आंदोलन कर वापिस लौट रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। जिस घटना में चार किसान और एक पत्रकार शहीद हुए थे, वहीं 13 से अधिक किसान बुरी तरह घायल हुए थे। इस कुकृत्य के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
जिसमें शहीद किसानों के अंतिम संस्कार के दौरान किसान नेताओं के साथ सरकार का कुछ मांगों पर समझौता हुआ था, परंतु उन मांगों पर ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार ने अब तक कोई ध्यान दिया।
किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा ने बताया की आज लखीमपुर के उन किसानों की सुनियोजित हत्या को एक वर्ष बीत गया है लेकिन अभी तक उनको न्याय नहीं मिला। जिस कारण देशभर के किसान और इस घटना से आहत अन्य तमाम वर्गों के न्याय पसंद लोग काली पट्टी बांधकर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाते हुए भाजपा सरकार के प्रति शत्रुता पूर्ण रवैया के विरोध में अपना रोष जाहिर कर रहे हैं।
किसानों ने मांग करते हुए कहा की जल्द से जल्द लखीमपुर हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता अजय मिश्र टोनी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए और उनको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
साथ ही जेल में बंद किसानों की तत्काल रिहाई हो और उन पर लगे फर्जी मुकदमा वापिस हो। शहीद किसानों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का वायदा भी सरकार शीघ्र ही पूरा करें।
इस दौरान ताजेंद्र सिंह, उमेद बोरा, बलबीर सिंह, हरवंश सिंह, बलविंदर सिंह, सौरभ पाल, याकूब अली, जाहिद अंजुम, परमजीत सिंह, जगजीत सिंह, कमल अरोड़ा, मोहम्मद उस्मान आदि मौजूद थे।