डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों के बीच घायल मिला व्यक्ति। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को 112 के मध्यम से चौकी हर्रावाला पर सूचना मिली की एक व्यक्ति हर्रावाला क्षेत्र में ट्रेन से गिर गया है।
सूचना मिलते ही हर्रावाला पुलिस व आरपीएफ कर्मी रात्रि में ही रेलवे पटरी के आसपास व्यक्ति को तलाशने पहुंचे, परंतु अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते उजाला होते ही पुलिस पुनः व्यक्ति की तलाश में जुट गई।
सोमवार सुबह हर्रावाला स्टेशन के पास से पुलिस को एक व्यक्ति दोनों पटरी के बीच से घायल अवस्था में मिला। जो की काफी चोटिल था। पुलिस द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति अनितम कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम नवादा झालू बिजनौर को दून हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया।