डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला के तेलीवाला में तहसील टीम ने किया 3 दुकानों व भवन को सील
डोईवाला। डोईवाला तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलीवाला स्थित तीन दुकानों व एक भवन को सील किया है।
सोमवार को विपक्षी अब्दुल खालिद पुत्र नजीर अहमद ग्राम तेलीवाला द्वारा स्थल पर भूतल पर लगभग 30 गुणा 40 फीट के क्षेत्रफल में तीन दुकानों व भवन निर्माण किया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति नहीं दिखाई गई है,जिसका निर्माण कार्य रोकने की कार्यवाही की गई।
बीती 16 सितंबर को एमडीडीए द्वारा कार्य रोकना का नोटिस भेजा गया था। साथ ही 21 सितंबर तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया था। जिस कारण प्रकरण को सील किए जाने के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प शेष न होने के कारण निर्माण को सील किया गया।