यदि आपके घर के बाहर कोई जहरीला सांप आकर बैठ जाए तो परिवार की सांसे थम जाती है ऋषिकेश के साईं विहार कॉलोनी में ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला कोबरा प्रजाति का एक सांप एक मकान के आगे फन फैलाकर बैठ गया 5-10 मिनट नहीं बल्कि पूरे 3 घंटे तक सांप फन फैलाकर बैठा रहा
किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया आकांक्षा अग्रवाल जिनके आगे घर के आगे सांप बैठा था वह भी सांप से बिना डरे घर के अंदर बाहर आ जा रही थी
लेकिन इस दौरान सांप लगातार उनके घर की तरफ मुंह करके फन फैलाए बैठा रहा बाद में वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ा