कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व स्थानीय विधायक आम जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई जिसे सरकार टैक्स के रूप में वसूलती है उन करोड़ों रूपयों से कुछ माह पूर्व बनी बैराज एम्स रोड की सही सड़क को G20 के नाम पर दोबारा पेंटिग किया गया, जबकि सड़क के दोनों किनारे कुछ माह पूर्व बिना टेंडर करवाये इन्टर लॉकिंग टायल का निर्माण भी करवाया गया और उसी टायल के ऊपर विभाग द्वारा रातों रात तारकोल कीं पेंटिंग की जाती है
जहां एक ओर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री रात में जाकर सड़क की गुणवत्ता चैक करते हैं वहीं सुबह जगह जगह से सडक दरक जाती है हमें अंदेशा है कि मंत्री की मिली भगत से सडक सही गुणवत्ता से नहीं बनायी जा रही है
और जनता के खून पसीने की कमाई की बंदरबाँट की जा रही है जिसके लिये मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी दोषी है जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ना भय ना भ्रष्टाचार की बात करते हैं वहाँ आज उत्तराखण्ड में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की गुंडागर्दी का भय है और सरकारी निर्माण एजेंसियों का भ्रष्टाचार भी चरम पर है और कहीं ना कहीं इसमें स्थानीय विधायक भी दोषी हैं जनता को दिखाने व फोटो खिंचाने के लिये दौरा करते हैं और सुबह गुणवत्ता सबके सामने आ जाती है ।
रमोला ने बताया कि जल्द ही हम पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में जाकर ढोल पीटकर अधिकारियों का घेराव करेंगे ।
