ऋषिकेश। थाना मुनिकिरेती क्षेत्र के अंतर्गत खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास ब्रह्मानंद मोड़ से ऋषिकेश की ओर आ रहा रेत से भरा डंपर UK08CA9393 अचानक अनियंत्रित होकर विक्रम के ऊपर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के समय विक्रम में कोई सवार नहीं था। हालांकि डंपर की चपेट में आकर मार्ग से गुजर रहे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। यह देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना प्राप्त होते ही मुनिकिरेती पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन और हाईड्रा की मदद से डंपर को उठाया। साथ ही पुलिस के द्वारा मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। हालांकि अभी मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त करने में जुटी है। वहीं दुर्घटना होने से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते पुलिस को चंद्रभागा पुल से लक्ष्मण झूला आने वाले वाहनों को डाइवर्ट करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया।
