रघुनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह


ऋषिकेश। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में 21 व 22 जनवरी को रघुनाथ मन्दिर प्रगति विहार ऋषिकेश में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन देर रात्रि तक चलेगा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल के प्रगति विहार ऋ‌षिकेश स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी अपराह को मन्दिर की स्वच्छता व सफाई की जाएगी। फूलों से मन्दिर को सजाया जायेगा, कॉलोनी निवासियों द्वारा ‘नगर भ्रमण’ श्रीराम नाम कीर्तन संगीत एवं ध्वजों द्वारा किया जायेगा। 22 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 10 बजे से वेदमंत्र उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। दिन भर भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ व राम स्तुति सभी राम भक्तों के द्वारा किया जायेगा साथ ही श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखने व दिखाने के लिए मन्दिर परिसर में प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है। जिसमें नगर के संभ्रान्त नागरिक इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बन सकें और धर्म लाभ उठायें। इस दिव्य भव्य आयोजन में रात्रि को ग्यारह सौ से अधिक दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की जाएगी। रामभक्तों द्वारा प्रसाद के लड्डू एवं फलों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर ललित मोहन त्रिपाठी (मन्दिर आचार्य), राजेन्द प्रसाद पाण्डेय (शिक्षाविद्), रमन भट्ट, श्रीमती धीरजनी ध्यानी, श्रीमती इन्दिरा कुकरेती, श्रीमती कुसुम रावत, अशुभात भण्डारी, राजेन्द्र विजल्वाण, मनोज जोशी, नीटू शर्मा, राजू वर्थवाल, मनीष मौर्य, अनूप तड़ियाल, धीरज चौहान, पुष्कर बिष्ट, डॉ शशि कण्डवाल आदि उपस्थित रहे। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी राम भक्तों से सद्‌भावना के साथ श्रीराम के प्रति पूर्णश्रद्धा से इस अनुष्ठान को सम्पन्न करने की अपील की ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *