बिजली का बिल नहीं जमा किया तो, शहर के चौक चौराहे पर होगी मुनादी

देहरादून। ऊर्जा निगम ने बिजली का बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए एक नायाब तरीका इख्तियार किया है। बार बार नोटिस जारी होने के बावजूद यदि कोई उपभोक्ता बिजली का बिल जमा न करेगा तो उसके नाम की मुनादी शहर के चैराहों और गांवों के चौबारों पर की जाएगी।

दरअसल, प्रदेश में बड़ी तादात में ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जो बकाया बिल के भुगतान के प्रति गंभीर नहीं होते। ऐसे उपभोक्ता लगातार अनेक कारणों का हवाला देकर बकाया भुगतान में हीलाहवाली करते हैं। यहां तक कि ऊर्जा निगम द्वारा जारी किए जाने वाले नोटिसों को भी ऐसे उपभोक्ता नजरअंदाज करने में गुरेज नहीं करते। जिससे निगम को लगातार राजस्व नुकसान उठाना पड़ता है। इसी को देखते अब ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एक नया नुस्खा अख्तियार करने का फैसला किया है। अब जो भी बकायेदार उपभोक्ता नोटिस के बावजूद बिजली का बिल जमा नहीं करेगा उसको सरेआम बेइज्जत किया जाएगा। उपभोक्ता के संबंधित क्षेत्र में चौराहों व चौबारों में नाम की मुनादी बजाकर बकाया भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को हतोत्साहित किया जाएगा। प्रथम चरण में बिजली चोरी व लाइन लॉस के मामले में सबसे संवेदनशील काशीपुर, हरिद्वार व रुड़की जैसे इलाकों में यह फॉर्मूला अप्लाई भी कर दिया गया है। आगामी चरणों में पूरे प्रदेश में यह अभियान चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *