प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

ऋषिकेश। श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और नगर निगम की पहल पर संत निरंकारी मिशन ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकर आस-पास फैली गंदगी, प्लास्टिक, पन्निया, कूड़ा साफ किया।

मिशन के लगभग 100 सेवादार आईडीपीएल, श्यामपुर, विस्थापित, ढालवाला, 14बिघा, शिशमझाडी, ऋशिकेश बाजार आदि क्षेत्रों से एकत्रित हुए और सफाई अभियान प्रारंभ किया। मंदिर परिसर, सीढ़िया व सीढ़ियों के बराबर वाला एरिया और आस पास के एरिया में फैली गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ किया। मंदिर परिसर के आस-पास खडी झाडियों को काटा गया और एक जगह एकत्रित किया। जिसे नगर निगम द्वारा उचित स्थान पर पहुंचा गया। नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विद्य विनोद जुगलान ने सफाई कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहा है। इस अवसर पर ऋषिकेश ब्रांच संयोजक हरीश बांगा, संचालक दुष्यंत कुमार वैद्य, राजू बत्रा, कृष्णानंद खण्डूरी, रीता कुडियाल, ज्योति प्रजापति सहित सैकडों महात्मा ने सफाई अभियान में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *