टिहरी गढ़वाल/लम्बगांव। नई दिल्ली मे राजपथ पर हाेने वाली गणतंञ दिवस की परेड मे राष्ट्रीय पंचायत पुरूषकार से पुरूषकृत प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला उत्तराखंड पंचायत प्रतिनिधि के ताैर पर प्रतिभाग करेंगे ।
पंचायती राज मंञालय भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी काे राजपथ पर हाेने वाली गणतंञ दिवस की परेड मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे सपत्नीक नामित किये जाने पर क्षेञीय जन प्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने खुशी जताई है। ब्लाक प्रमुख रमाेला ने बताया कि वे 26 जनवरी काे दिल्ली मे गणतंञ दिवस की परेड मे शामिल हाेंगे । उन्हाेने गणतंञ दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम पहली बार उत्तराखंड से पांच पंचायत प्रतिनिधियाें काे शामिल किये जाने पर केंद्र एंव राज्य सरकार का आभार जताया। खुशी जताने वालाें मे क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर,आरती देवी, संगीता देवी, पूरूषाेत्तम पंवार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ,प्रधान राहुल राणा, चंद्रशेखर पैन्यूली, भागेश कंडियाल, संदीप कलूडा, माेहन सिह रावत, गंभीर सिह, अब्बल सिह, आदि शामिल है।