मुख्यमंत्री ने लिया शराब की दुकानों के विरोध का संज्ञान, आबकारी को निर्देश


देहरादून। विगत कुछ दिनों से उत्तराखंड में मदिरा की उप दुकानों को लेकर जनता के विरोध के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी chief Minister Pushkar Singh Dhami ने अधिकारियों को जनहित में उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से शराब की नयी दुकानों को खोले जाने को लेकर स्थानीय जनता के द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है।

इन विरोध-प्रदर्शन के चलते आम जनता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

शराब की दुकानों को खोले जाने के विरोध में विपक्षी पार्टी के द्वारा भी इस मुद्दे को भुनाया जा रहा है।

-विरोध में कूदी महिला शक्ति पर केस दर्ज

महिला शक्ति के द्वारा इस मुद्दे का सड़क पर उतरकर जमकर विरोध जताया जा रहा है। बीते दिनों ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत भी शराब की दुकान के विरोध के दौरान सड़क यातायात जाम करने के चलते 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर मदिरा की दुकानों के विरोध के चलते सचिव एवं आयुक्त आबकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जनता द्वारा किये जा रहे विरोध वाली दुकानों का स्थलीय निरीक्षण Site Inspection कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर इस संबंध में Public Interest जनहित के दृष्टिगत उचित निर्णय लिया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *