नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 में सरकारों की तरफ से दी गई छूट ने कोरोना का संक्रमण बढ़ा दिया है। पिछले 5 दिनों में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 6 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रही संख्या कम्युनिटी संक्रमण की ओर इशारा कर रही है। सरकार भी ऐसा मान रही है। इसीलिए उसने भोपाल-इंदौर समेत देश के 10 शहरों में सर्वे कराने का फैसला किया है। इस सर्वे में यह जाना जाएगा कि संक्रमण किस स्तर पर फैला है। हालांकि, सरकार का यह भी दावा है कि नए केसों में गिरावट आई है, लेकिन उसके पास इस दावे का कोई आधार नहीं है।
