मुंबईः शिवसेना नेता संजय राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया हैं। महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालत पर हर दिन अपनी पार्टी के रूख से मीडिया को अवगत कराने वाले राउत अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल आए।
अधिकारी ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद राउत को लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ. जलील पारकर उनका उपचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राउत नियमित जांच के लिए दो दिन पहले भी अस्पताल आए थे। उस समय कुछ जांच के बाद ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) किया गया था। ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने आगे जांच के लिए आज उन्हें अस्पताल आने को कहा।