सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ और उनके कंठ की माला जहरीले सांपों की हिंदू धर्म में बड़े ही श्रद्धा से पूजा की जाती है लेकिन जब नागराज साक्षात दर्शन देते हैं तो सामने वाले के होश उड़ जाते हैं ऐसे ही कुछ वाक्या हुआ आवास विकास क्षेत्र वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश की एक चाय की दुकान में जहां फ्रिज के पास जहरीले सांप को देखकर हड़कंप मच गया
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उस सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया आपको बता दे कि रैट स्नैक यानी धामन सांप काफी फुर्तीला और खतरनाक होता है वन विभाग की टीम में वन बीट अधिकारी दीपक सिंह कैंतुरा कमल राजपूत और राजबहादुर शामिल थे