भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती को देश में 12 वा व उत्तराखंड राज्य में प्रथम स्थान मिला, साथ ही गंगा शहरों में 11 वा स्थान मिला
भारत सरकार पूरे भारतवर्ष में हर वर्ष स्वच्छ सवेक्षण करवाती हैं नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट की जोड़ी लगातार क्षेत्र में जिस तरह से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है उसका ही परिणाम है कि पालिका को आज उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट का कहना है कि जनता, पर्यावरण मित्रों,सभासदों के सहयोग से ही हमें यह स्थान मिला। नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी का कहना है कि हमें उम्मीद थी कि हम टॉप 3 में आएंगे ।
देश में हमें 12 वा स्थान मिला। अगली बार हमरा प्रयास देश मे अव्वल आने का रहेगा । इसमें पर्यावरण मित्रों , पालिका कर्मचारियों , सभासदों व क्षेत्र की जनता का विशेष सहयोग रहा ।