खेतों को देखकर किसान क्यों हुए खुश क्या बरकरार रहेगी ये खुशी

ऋषिकेश । धान की फसल से किसानों में खुशी की लहर हैं
इन दिनों ऋषिकेश और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की खेती काफी अच्छी हो रही है धान की पौध में बालियां आने से किसान बहुत ही खुश हैं उनका कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार धान की पैदावार काफी अच्छी हो रही है यदि मौसम ने साथ दिया तो उनके चेहरे खिले रहेंगे


लगातार बारिश होने के कारण धान की खेती काफी अच्छी हो रही है पैदावार को देखते हुए किसान काफी खुश हैं उनका कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने के चलते धान की फसल अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी बेहतर है ऋषिकेश और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लहलहाती धान की फसल अब मौसम पर निर्भर है यदि मौसम सही साथ देता है तो धान की पैदावार काफी अधिक होगी किसानों को लाभ होगा यदि मौसम ने बेरुखी दिखाई तो किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है रायवाला श्यामपुर और मोतीचूर मैं होने वाली बासमती काफी बेहतर किस्म की मानी जाती है बाजार में इसकी मांग भी काफी ज्यादा है यहां पर किसान पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर हैं इसलिए किसान यही दुआ मांग रहे हैं कि मौसम उनका साथ दें और खेतों में लहलहाती यह फसल पक कर उनके घर तक पहुंचे तभी उनका जीवन खुशहाल बना रह सकता हैं
स्थानीय किसान देवेंद्र सेमवाल और नवीन नौटियाल का कहना है कि इस साल अच्छी पैदावार हुई हैं यदि मौसम ने साथ दिया तो

उत्पादन अधिक होगा जिससे हमें बाजार में अच्छे दाम मिल जाएगा । हम भगवान से प्रार्थना करते है कि फसल पकने तक बरसात न हो । साथ ही जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *