ऋषिकेश ।उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसकी कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी उनके साथ मौजूद रहे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था जो अब जल्द ही पूरा होगा इससे स्थानीय युवाओं को काफी रोजगार मिलने की संभावना भी है उन्होंने कहा कि पर्यटन रोजगार से युवाओं को जोड़ा जाए इसके लिए योजना बनाई जा रही है देश-विदेश से आने वाले
पर्यटकों की मांग के अनुरूप यहां के युवाओं को खुद को तैयार करना होगा आने वाले पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन किस तरह बेहतर ढंग से पेश किए जाएं इसकी हमें तैयारी करनी होगी इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा सरकार द्वारा पर्यटन से जुड़ी कई योजनाएं हैं जिनका लाभ स्थानीय युवा रोजगार के रूप में ले रहे हैं
