फर्जी कंपनी खोलकर आरडी, एफडी मैच्योरिटी के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

ऋषिकेश । रायवाला पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया यह लोग एक फर्जी कंपनी के नाम से लोगों से आरडी और फिक्स डिपाजिट करवाते थे आरोपियों ने कई राज्यों में कंपनी की ब्रांच खोल रखी थी अभी तक करीब 9000 लोग इनके शिकार हुए हैं


मामले का खुलासा तब हुआ जब रायवाला थाने में नरेश चंद्र कुकरेती निवासी प्रतीत नगर ने एक लिखित तहरीर दी । और कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया मामले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गयी। वहीं उक्त कम्पनी के सम्बन्ध मे एसटीएफ देहरादून द्वारा भी जांच की जा रही थी। थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी विवेचना और एसटीएफ की जांच मे पाया की कमल भारती पुत्र हीरालाल भारती निवासी ग्राम इस्सेपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून निवासी नसीबुद्दीन पुत्र हसमत अली के द्वारा जनवरी 2018 मे फर्जी तरीके और गलत तथ्यो के आधार पर कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा करीब 23 ब्रांच खोली गयी।

जिसमे से 13 ब्राचें देहरादून और 1 ब्रांच कोटद्वार, 5 ब्रांच नजीवाबाद, 3 ब्रांच मध्य प्रदेश मे खोली गयी थी, जिनमे करीब 9 हजार ग्राहको के खाते खोलकर आरडी, एफडी और डेली डिपाजिट स्कीम और लोन के नाम पर कम्पनी ने करीब 28 करोड रूपये प्राप्त किये। कुछ ग्राहको को मैच्योरिटी की रकम भुगतान के बाद अधिकांश लोगो को उनकी रकम का भुगतान नही किया गया है। नरेश कुकरेती द्वारा पुलिस को बताया गया कि रायवाला ब्रांच मे कम्पनी के करीब 110 खाताधारको के 40लाख रूपये की धनराशि नही लौटायी गयी है और कम्पनी के प्रबन्धको से सम्पर्क नही हो पा रहा है वह लोगो का पैसा धोखाधडी से प्राप्त कर भाग गये है। जिन्हें आज पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *