नेत्रदान के महत्व को लेकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी व सक्षम उत्तराखंड प्रांत इकाई ने किया राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन


देहरादून । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी एवं सम दृष्टि क्षमता विकास और अनुसंधान मंडल -सक्षम उत्तराखंड प्रांत इकाई के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र की क्रिया विधि एवं नेत्रदान का महत्व विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।    वेबीनार के मुख्य अतिथि सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ सुकुमार द्वारा अपने उद्बोधन में अंधत्व के बढ़ते कारणों पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड प्रांत के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने अपना उद्बोधन में कहा कि नेत्रदान के लिए स्वयं सेवकों की एक टीम बननी चाहिए और विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सक्षम प्रांत प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की कार्यकर्ताओं को नेत्र दान करने के प्रति जागरूक होने के लिए प्रशिक्षण भी लेना आवश्यक है      मुख्य वक्ता राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान देहरादून से सेवानिवृत्त प्रोफेसर गीतिका माथुर ने नेत्र की क्रिया विधि के बारे में और नेत्र द्वारा देखने की प्रक्रिया का वैज्ञानिक पहलू के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने नेत्रों में होने वाले विभिन्न रोग और उनसे बचाव संबंधी जानकारी दी। वेबीनार की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने सभी वक्ताओं को साधुवाद देते हुए समस्त युवा प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि इस महत्वपूर्ण विषय पर ज्ञान तो लेंगे ही साथ ही साथ अपने समाज में रहने वाले लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं को निभानी होगी।वेबीनार के अंत में सक्षम के प्रांतीय मंत्री ललित पंत द्वारा सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वेबीनार का संचालन कर रहे मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग संयोजक व अनुसंधान प्रमुख डॉक्टर सिद्धार्थ पोखरियाल ने इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा संगठन सूक्त और कल्याण मंत्र को संगीतमय रिकॉर्डिंग के रूप में प्रस्तुत किया जिसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथि के माध्यम से वेबीनार में लांच किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *