ऋषिकेश । आईडीपीएल कॉलोनी में आज सुबह एक आदमखोर गुलदार आ धमका । गुलदार ने सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर घायल कर दिया । उसके बाद गुलदार ने दो बच्चों को भी घायल कर दिया और एक मकान में घुस गया । मकान में बैठी एक महिला के ऊपर गुलदार ने हमला किया हमले में महिला बुरी तरीके से घायल हो गई। काफी संघर्ष के बाद महिला ने अपनी जान बचाई ।
शोर मचाने पर आसपास काफी लोग एकत्रित हो गए। इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी तो भारी मात्रा में पुलिस व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को चारों तरफ से घेर लिया ।लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया गया और गुलदार को एक कमरे में बंद कर दिया और जाल लगा दिया गया ताकि गुलदार कमरे से बाहर न निकल सके । लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देहरादून से आए डॉक्टरों की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और गुलदार को पिंजरे में डालकर अपने साथ ले गए। वहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। अक्सर दिन रात सड़क पर गुलदार खुलेआम घूमते हुए दिखाई देते हैं । लोगों में काफी दहशत फैली हुई है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों की सुरक्षा हेतु गश्त बढ़ा दी गई है और गंभीर रूप से घायल महिला को मुआवजा देने के लिए भी डीएफओ द्वारा घोषणा की गई है ।