ऋषिकेश । स्वर्गाश्रम व्यापार मंडल ने गंगा में अर्धनग्न होकर सरकार का विरोध किया नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण व्यापार चौपट है पर्यटक आ नहीं रहे हैं ऐसे में व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार को टैक्स और बैंक के लोन में उन्हें राहत देनी चाहिए
व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के सम्मुख अपनी मांग को रखते हुए कहा कि पिछले काफी समय से होटलों में ताले लगे हैं व्यापारियों ने अपने शटर नहीं खोले लेकिन बैंक किस्त , बिजली का बिल और टैक्स उन्हें भरना पड़ रहा है व्यापारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं
लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं दी जा रही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि टैक्स और बिजली का बिल माफ किया जाए और जो बैंक की किस्त है उसे भी सरकार माफ करें ताकि व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके व्यापारी सरकार के साथ हर समय कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा है अब व्यापारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है तो सरकार को उन्हें भी राहत देनी चाहिए यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो इसके खिलाफ एक लंबा आंदोलन सभी व्यापारियों को साथ लेकर किया जाएगा